अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)(Giridih)। बगोदर प्रखंड के हद में अटकाडीह दलित टोला में 63 केबीए जबकि बगोदरडीह के महोन्ड्रा में 100 केबीए विद्युत क्षमता ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घघाटन सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
बता दे की उक्त दोनों ट्रांसफॉर्मर को जले हुए लगभग एक महीना हो गया था। तब से गांवों के लोग अँधेरे में रहने पर विवस थे। कोडरमा सांसद प्रतिनीधि दुर्गेश ने इस समस्या को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी व पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो से भेंट कर समस्या समाधान का आग्रह किया। सांसद एवं पूर्व विधायक के पहल पर 2 अक्टूबर को उक्त ट्रांसफार्मर को बदला गया। जिसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया। मौके पर कुलदीप साव, सुखदेव राणा, धनंजय सिंह, बबलू दास, अरुण दास, रमेश दास, हिरामन दास, संतोष सावंत, नरेश यादव, खेमलाल साव, बिरेन्द्र सोनी, अजीत सोनी, चंदु यादव, नेपाली मियां, ओमप्रकाश सावन खुबलाल साव, बिनोद यादव, दुलार यादव, बगोदर पश्चिमी उप मुखिया बिक्की कुमार, साहिद अंसारी, जमरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
641 total views, 1 views today