सतर्कता के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट का करे इस्तेमाल-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने 01अक्टूबर (October) को अपने कार्यालय कक्ष में साइबर अपराध के प्रति जिलावासियों को जागरूक करते हुए कहा है की आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं। वर्तमान समय में यह माध्यम सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल माध्यम बन चुका है। आज के समय में किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साईट से हर व्यक्ति जुड़ा है। सोशल मीडिया ने जिस तेजी से लोगों के जीवन में अपनी जगह बनाई है, उसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। तात्पर्य है कि जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने लगता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है। हर रोज किसी न किसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट या फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर के जरिये मैसेज भेजकर अपने खाते में ऑनलाइन रुपये मांगते हैं। इसके लिए साइबर अपराधी सबसे पहले आपके फेसबुक एकाउंट से आपकी फोटो डाऊनलोड कर एक नया एकाउंट तैयार कर लेते हैं। आपसे जुड़े मित्रों, रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे जुड़ कर पैसों की मांग करते हैं। कभी-कभी परिजनों का एक्सीडेंट के नामपर अर्जेंट पैसों की मांग की जाती है। लोग कभी-कभी एक्सीडेंट की बात सुनकर पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं। ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त फोन करने की बजाय फेसबुक मैसेज के जरिए रुपये मांगता है तो समझ लिजिए कि वह आपका दोस्त नहीं। किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। दोस्त के फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर आपसे ठगी करने की फिराक में है। रुपये ट्रांसफर करने से पहले फोन पर उससे बात कर लें।
उपायुक्त ने ठगी से बचाव के उपाय भी बताएं जो निम्न है:-
1. अपना यूजर आइडी एवं पासवर्ड किसी से शेयर न करें।
2. हमेशा पासवर्ड मजबूत बनाएं, जिसमें एल्फावेट, न्यूमैरिक, स्पेशल करेक्टर शामिल हो।
3. अपनी निजी जानकारियां व फोटो पोस्ट करने में सावधानी बरतें।
4. किसी भी अनजान लिंक व मैसेज पर क्लिक करने से बचे।
5. अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप न रखे, लाइव लोकेशन शेयर न करें।
6. स्मार्ट फोन में हमेशा स्क्रीन लाक व पासवर्ड लगाकर रखें।
7. साइबर कैफे में सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग करने के बाद लॉग आउट जरूर करें।
8. साइबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल पर आने वाले अनजान लिंक को क्लिक कर कोई जानकारी न भरें। मॉल, पेट्रोल पंप आदि पर मिलने वाले कूपनों पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।
205 total views, 2 views today