विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में गोमिया (Goliya) चौक में 1 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे यूपी हाथरस घटना के विरोध में कई संगठनों ने मिलकर मोदी-योगी का पुतला दहन किया। पुतला दहन में मुख्य रूप से सीपीआई एम,झामुमो व् भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विरोध कार्यक्रम की शुरुआत गोमियां बैंक मोड़ से शुरू होकर मेन चौक तक किया गया। यूपी के हाथरस की बेटी के साथ हुए घटना के विरोध में सीपीआईएम, झामुमो और भीम आर्मी ने एक साथ एक सुर में इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। झारखंड सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष व सीपीआई एम नेता राम चंद्र ठाकुर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। इस अपराध के लिए अपराधी को जितनी भी सजा दी जाए वह कम है। ठाकुर ने डॉक्टरों के इलाज पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हाथरस प्रशासन जबरन हाथरस की बेटी के मृत्यु के बाद बिना हिंदू रीति रिवाज से जबरन उसकी बॉडी को जला दिया गया, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई केंद्र सरकार से की है।
भीम आर्मी के प्रखंड सचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है। इसके उलट बेटियों के साथ घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीपीआईएम प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने यूपी पुलिस प्रशासन के काम करने के तरीके पर सवालिया निशान उठाया और कहा कि प्रशासन साक्ष्य को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। मौके पर श्याम सुंदर महतो, प्रदीप कुमार विश्वास, विनय स्वर्णकार, अमित पासवान, बंटी उरांव, रविंद्र कुमार रविदास, सुंदरलाल राम और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
510 total views, 2 views today