विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च
सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। उत्तर प्रदेश (Up) के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी और उसकी मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है। इस घटना को लेकर 30 सितंबर को मुजफ्फरपुर में भी लोगों ने गुस्से का इजहार किया। शहर के खुदीराम बोस स्मारक स्थल से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें यूपी की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सभी ने एक सुर में अपराधियों को फांसी देने की मांग की।
मामले में प्रशासन के ढुलमुल रवैया तथा घटना के दो हफ्ते बाद पीड़िता की हुई मौत के विरोध में विभिन्न संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पुरी तरह अक्षम है। कैंडल मार्च में शामिल रहिवासियों ने कहा कि इसमें लापरवाही उजागर हुई है। इसको लेकर बच्ची तड़पती हुई मर गई। युपी की योगी सरकार व प्रशासन ने सुध तक नहीं ली। इसलिए सभी मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी मिले और पीड़िता को न्याय मिले।
245 total views, 1 views today