एस.पी.सक्सेना/हजारीबाग(झारखंड)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी में 30 सितंबर (September) को अंधविश्वास के खिलाफ ग्रामीण रहिवासियों एक अहम बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता शिक्षक सह समाजसेवी जीबाधन प्रसाद ने की। बैठक में ग्रामीणो के बीच में उखमा भौजी साडी कूप्रथा को घोर अंधविश्वास व व्यर्थ की प्रथा बताते हुए इसे बंद कराने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि आज कल समाज में अनेक प्रकार का उखमा (आडंबर) चल रहा है। जो कि सरासर गलत है। हम सबो का कर्तब्य है कि इस प्रकार के फैल रहे अफ़वाहो को रोकना है। इसके लिए रहिवासी ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है। तभी इस प्रकार के अंधविश्वासों एवं अफ़वाहों पर विराम लग सकेगा और एक स्वच्छ समाज स्थापित होगा।
अध्यक्षता कर रहे समाजसेवक जिवाधन प्रसाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अंधविश्वास व् अफवाहो में न पड़े। यह एक प्रकार के अंधविश्वास है जो ग्रामीण क्षेत्रों में ननद भाभी को साडी दे रही है। यह सब बंद करने की जरूरत है। मौके पर नरकी के ग्रामीणो द्वारा नावाडीह से नरकी मोड़ तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसकी बोल थी अंधविश्वास कुप्रथा भौजी साडी चढावा को हमेशा के लिए बंद करे। हमे न साडी लेना है और ना ही साडी देना है तथा अंधविश्वास हटाओ सुखी जीवन पाओ के नारो के साथ ग्रामीणो को जागरूक कि गयी।
299 total views, 2 views today