एस.पी.सक्सेना/धनबाद(झारखंड)। धनबाद जिला के हद बरवड्डा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बिहार के गया से पश्चिम बंगाल जा रहे चार लोगों को नगदी 91 लाख से ज्यादा के साथ गिरफ्तार कर लिया। धनबाद पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा पुलिस ने 30 सितंबर (September) को सड़क मार्ग से बिहार के गया से पश्चिम बंगाल जा रहे चार लोगों को 91 लाख से अधिक रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। धनबाद पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है। उक्त कार्रवाई पटना आयकर विभाग की सूचना पर हुई है। इस मुद्दे पर फिलहाल न तो आयकर विभाग और न हीं धनबाद पुलिस कुछ बता रही है। अधिकारी कुछ भी बताने से मीडिया से परहेज कर रहे हैं।
बताया जाता है कि पटना आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गया से कुछ लोग रुपए की बड़ी खेप के साथ पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। सूचना पर आयकर विभाग ने धनबाद पुलिस को सूचना दी। आयकर विभाग की सूचना पर बरवाअड्डा थाना ने जीटी रोड किसान चौक पर वाहनों की जांच अभियान शुरू कर दी। इस क्रम में जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 91 लाख, 5 हजार से अधिक रुपए बरामद किए गए। कार सवार चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
515 total views, 1 views today