बेरमो उपचुनाव की घोषणा, आचार संहिता प्रभावी

चुनाव में पुलिस के साथ सीआरपीएफ जवानों को भी लगाया जाएगा-एसपी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 3 नवंबर को बेरमो (Bermo) विधानसभा उपचुनाव का मतदान एवं 10 नवंबर को होगे परिणाम की घोषणा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने 29 सितंबर को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आचार संहिता लागू होने की बात कही। उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना निर्गत करने की तिथि -9 अक्टूबर, नाम निर्गत करने का अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, समीक्षा की तिथि-17 अक्टूबर, अभ्यर्थी के नाम वापस लेने की तिथि 19 अक्टूबर,मतदान की तिथि-3 नवंबर तथा मतगणना की तिथि- 10 नवंबर होगी।
उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नामांकन के समय अधिकतम 03 लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 311678 है। जिसमें पुरुष मतदाता 163803 तथा महिला मतदाता 147583 है। साथ ही बताया कि चुनाव में कुल 468 बूथ बनाए गए है। इसमें कोरोना महामारी को देखते हुए 112 बूथ बढ़ाए गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5100 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने बताया कि बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) अनंत कुमार होंगे, जबकि सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो रौशन कुमार, अंचल अधिकारी बेरमो मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह उज्जवल कुमार सोरेन होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराने हेतु 356 मतदान केंद्र एवं 112 सहायक मतदान केंद्र जिसमें कुल 468 मतदान केंद्र बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि बेरमो विधानसभा उप चुनाव में पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी चुनाव कार्य मे लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर थर्मल स्कैन लगाया जाएगा। साथ ही सभी को मास्क अनिवार्य किया जाएगा। कोविड के मरीजों के लिए भी वोट देने का अधिकार दिया जाएगा। उन्हें अंतिम में वोट देने की प्रक्रिया की जाएगी। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 414 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *