विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां (Gomiya) प्रखंड के हद में साड़म पूर्वी पंचायत स्थित लाल बांध से पूरनी बागी तक सड़क की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है। गड्ढों में बरसाती पानी और नालियों की गंदी पानी से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासी एवं पूर्व सदर लाल मोहम्मद ने 29 सितंबर को जगत प्रहरी को बताया कि मुख्य सड़क से पूरनीबागी तक लगभग 800 मीटर सड़क खराब और जर्जर अवस्था में है। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में जलजमाव हो जाता है। यहाँ तक कि आसपास के घरों से निकलने वाली नालियों का दूषित पानी भी सड़कों पर जमा हो जाता है। इस कारण रहिवासियों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अगर सड़क के किनारे नाली बन जाती है, तो रहवासियों को इससे मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कार्यालय के भी चक्कर लगा चुके हैं। अबतक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया रहमतुल निशा ने कहा कि सड़क के दोनों ओर रेयतो की जमीन है। कोई भी अपनी भूमि नाली निर्माण के लिए देना नहीं चाहता। ऐसे में नाली निर्माण का कार्य कैसे होगा।
392 total views, 2 views today