सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशों के परिपालन में निर्वाचन अधिकारी एवं गायघाट के थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के साथ वाहनों की चैकिंग का अभियान प्रारंभ किया है। उनके द्वारा चार और दो पहिया वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वाहनों की चैकिंग से चालकों में हड़कंप मचा है। वे अधिकारियों के चैकिंग अभियान की जानकारी लगते ही अन्य रास्तों से निकल रहे हैं।
दरअसल दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर बरूआरी चौहान चौक के समीप चैकिंग की कमान चुनाव अधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ संभाली तो थाने के बेनीबाद में ठीक सामने ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में एसआई शशिभूषण मिश्रा आदि ने कमान संभालते हुए कई वाहन चालकों के पास से ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहनो के कागजातों की जांच की।
इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए उक्त अभियान चलाए जा रहे है। वाहनों में पैसा, नशीले पदार्थ, व अन्य सामग्री का परिवहन किया जा सकता है। अन्य शहरों में कई सामग्री पकड़ी गई है। इसलिए यहां भी चैकिंग की जा रही है। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।
175 total views, 3 views today