अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह घायल हो गए। जिस कारण रणवीर के सर पर चोट लगी और खून निकलने लगा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रणवीर ‘पद्मावती’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे, रणवीर इतना मशगूल थे कि उन्हें चोट का अहसास नहीं हुआ, जब सिर से खून निकलने लगा तो उन्हें खबर लगी।
जिसके बाद उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से चिकित्सा सहायता लेने के बाद रणवीर शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए और अपनी शूटिंग पूरी की। यह घटना गुरुवार को फिल्म के सेट पर हुई।
बता दें की ऐतिहासिक गाथा पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में रणवीर को अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं।
560 total views, 2 views today