ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। मुख्य अभियंता श्वेताभ कुमार ने 25 सितंबर को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट डीएमएफटी मद से वर्ष 2017-18 के अंतर्गत स्वीकृत चांपी संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया।
दौरे के क्रम में उन्होने कहा कि चांपी में इस योजना के बनने से स्थानीय रहिवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि अभी लगभग 8 सौ घरों को शुद्ध पया जल मिलना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में और लगभग 2 सौ ग्रामीणों को लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता तथा अन्य उपस्थित अधिकारीयों ने केम्पस के अंदर आम का पौधा लगाया। मौके में अधीक्षण अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग धनबाद रघुनन्दन शर्मा, कार्यपालक अभियंता रांची रियाज आलम, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग तेनुघाट प्रमंडल रामप्रवेश राम आदि उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today