अकाउंट में त्रुटि है, तो उसे तत्काल सुधार करें-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 25 September को चास प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त सिंह ने चास प्रखंड अंतर्गत सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक को कहा कि वैसे पंचायत जहाँ लेबर 100 से कम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उनका अचीवमेंट 70 प्रतिशत से कम हो वहाँ के रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण पूछने तथा एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने चास प्रखंड अंतर्गत सभी रोजगार सेवकों को अगले तीन से चार दिनों के अंदर 250 लेबर प्रति पंचायत लगाने का निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय सांडिल को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे कन्वर्जंस के तहत कार्य करते हुए लेबर जनरेशन को बढ़ाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को यह भी निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक दिन की प्लानिंग कर अपने समक्ष प्रस्तुत कराये तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दे।
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी लंबित भुगतान राशि को तत्काल लाभुक को भुगतान कराना सुनिश्चित करें तथा इसे नियमित करें। अगर किसी के अकाउंट में त्रुटि है, तो उसे तत्काल सुधार करवाते हुए उसका भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही सभी योजनाओं का जिओ टैगिंग समय पर कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त सिंह ने उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद को निर्देश दिया कि वे डीआईओ से संपर्क स्थापित कर एक सॉफ्टवेयर या ऐप्प विकसित करें, जिसमें सभी योजनाओं को जोड़ा जाए। जो कर्मी लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं या जिन्होंने अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है। उन्हें ऐप्प के द्वारा ऑटोमेटिक शोकॉज नोटिस निर्गत करें। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय सांडिल, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए रूपेश तिवारी सहित चास प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत सेवक, ग्राम सेवक आदि उपस्थित थे।
240 total views, 3 views today