एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। हाल ही में लोकसभा एवं राज्य सभा से पास किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर 25 सितंबर को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के मोतीपुर खैनी गोदाम से जुलूस निकाला। अपने -अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लिए नारे लगाते हुए कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर गांधी चौक पहुंचकर एनएच-28 का चक्का जाम कर दिया। जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का तांता लग गया।
इस अवसर पर यहां एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, कुशेश्वर शर्मा, उपेंद्र शर्मा, मो० साहील, जगदेव सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रजिया देवी, सोनिया देवी, अनीता देवी, संजीव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, रामबाबू सिंह, अर्जुन शर्मा, मो० गुलाब, जवाहर सिंह, सुखदेव सिंह, रकटू सिंह, मो० साबीर, धर्मेंद्र पासवान आदि ने संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि दिए लाभ के लिए मोदी सरकार किसानों को कॉरपोरेट घराने के हवाले कर रही है। इस कानून से पहले से ही परेशान किसान और अधिक परेशान होंगे। यह कानून किसानों को कम कीमत पर अपने उपज बेचने का मजबूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तीनों काला कानून वापस लें अन्यथा किसान चुनाव में सरकार को मजा चखाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता कर मांगों पर कार्रवाई व् आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया।
227 total views, 2 views today