विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर नदी तट पर ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन 25 सितंबर को गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने किया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में विधायक समर्थक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इस पेयजल योजना से होसिर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के करीब 20 हजार रहिवासी लाभान्वित होंगे। इसके चालू होने से स्थानीय रहिवासियों को पानी की किल्लत की समस्या दूर हो जाएगी। उदघाटन के अवसर पर विधायक डॉ महतो ने सहायक अभियंता शास्त्री शाह को निर्देश देते हुए कहा कि 15 नवंबर तक कार्य को पूरा कर सुचारू रूप से रहिवासियों को पानी देने का काम करें। पेयजल योजना पूरा होने से रहिवासियों के चेहरे पर एक अलग ही चमक थी। सबों ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। मौके पर स्थानीय मुखिया राम लखन प्रसाद, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, संतोष साहू, मोहन नायक, विशाल वर्मा, विनय कुमार, रविंदर उर्फ छोटू, रामा ठाकुर आदि मौजूद थे।
503 total views, 2 views today