बोकारो उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 24 सितंबर को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा जिले में स्थित पत्थर, बालू, ईट, भट्ठा एवं कोयला खनन पट्टा से संबंधित जानकारी दी गई । वर्तमान में न्यू सेंड पॉलिसी 2017 के तहत केटेगरी-दो के बालू घाटों का संचालन जेएसएमडीसी द्वारा किया जाना है । बालू घाटों से संबंधित बिंदुवार प्रतिवेदन की मांग संबंधित अंचलाधिकारी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी बोकारो से की गई।
बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने अपर समाहर्ता एवं एसडीओ बेरमो को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अपने स्तर से संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित करें ताकि बालू घाटों के संचालन में जेएसएमडीसी को सहयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोयला के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु सीसीएल एवं बीसीसीएल प्रबंधन अपने अधिकृत क्षेत्र में नियमित रूप से जांच करें और अवैध खनन पर रोक लगाये।
उपायुक्त सिंह ने उपस्थित रेलवे अधिकारी को खनन विभाग के नियमों का पालन करते हुए कोयले एवं अन्य खनिज का प्रेषण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में किसी प्रकार के खनिजों का अवैध खनन एवं परिवहन ना हो इसके लिए टास्क फोर्स नियमित रूप से कार्रवाई करें और अवैध खनन पर रोक लगाये। बैठक में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, पुलिस उपाधीक्षक नगर ज्ञानरंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन,बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, कथारा जीएम एमके पंजाबी, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद धनबाद, उपायुक्त कर तेनुघाट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रेलवे मैनेजर आदि उपस्थित थे।
166 total views, 2 views today