सघन जांच के दौरान जय माँ गौरी बस बिहार के औरंगाबाद से यात्रियों को बैठाकर बोकारो आ रही थी-डीटीओ, बोकारो
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस को लेकर एक झारखंड राज्य से दूसरे राज्यों में यात्री परिवहन पर रोक के बावजूद शासन की आंखो में धूल झोकते हुए चोरी छुपे यात्री सेवा किए जाने को लेकर अब राज्य सरकार की तंद्रा टूटी है। इसे लेकर 21 सितंबर को बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार के निर्देश पर मोटरयान निरीक्षक आशीष कुमार महतो के नेतृत्व में बोकारो जिले से परिचालित बसों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान बालीडीह थाना के समीप जय मां गौरी नामक बस की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त बस बिहार के औरंगाबाद जिले से यात्रियों को बैठाकर बोकारो आ रही थी। बस को जप्त कर बालीडीह थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य से अन्य दूसरे राज्यों के लिए बसों का परिचालन करना परिवहन विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन है। इसके उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी।
203 total views, 2 views today