गोमियां नगर परिषद संबंधित विधानसभा में विधायक ने उठाए सवाल

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधानसभा के हद में गोमियां (Gomia) के 8 पंचायतों को घोषित नगर परिषद विघटन करने संबंधी विषयों को 21सितंबर को स्थानीय विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने विधानसभा में सवाल उठाया। इस संबंध में विधायक डॉ. महतो ने विधानसभा में कहा कि बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड के 8 पंचायत जो ग्रामीण क्षेत्र पलिहारी गुरुडीह, ससबेडा, खम्हरा, स्वांग, हजारी, खुदगडडा, गोमियां तथा पिपराडीह को मिलाकर नगर विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर नगर परिषद वर्ग (ख) की संख्या 4561 तारीख 7 सितंबर 2015 को नगर परिषद घोषित किया है।

वहीं दूसरी तरफ 2 अप्रैल 2020 से विघटन की प्रक्रिया की जा रही है। खास बात यह कि कार्यपालक पदाधिकारी गोमियां द्वारा रहीवासियों से होल्डिंग टैक्स वसूली करने का कार्य किया जा रहा है। अगर विघटन की प्रक्रिया चल रही है, तो तत्काल टैक्स वसूली का कार्य बंद किया जाए। विधायक ने इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग सरकार से की है।

विधायक ने बताया कि विभाग की तरफ से गोमियां नगर परिषद वर्ग(ख) के विधिवत विघटन की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। विघटन के प्रारूप में आदेश निर्गत कर सुझाव एवं आपत्ती मांगा गया है। इस बावत विभागीय मंत्री की स्वीकृति प्राप्त की जा रही है। दूसरी तरफ झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 152 नियमावली 2013 के कारण राज्य शहरी विकास विभाग द्वारा गोमियां सहित नवगठित नगर निकायों को टैक्स संबंधी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

 475 total views,  2 views today

You May Also Like