वज्रपात से तुलबुल में घर और बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के नीम टोला में वज्रपात से महेंद्र प्रजापति का घर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार बीते 20 सितंबर की रात्रि लगभग 11:30 बजे वज्रपात से नीम टोला रहिवासी महेंद्र प्रजापति का घर क्षतिग्रस्त हो गया। रहिवासियों के अनुसार अचानक वज्रपात होते ही तेज झटका महसूस हुआ।

ऐसा लगा जैसे पूरे घर में आग लग गई हो। खास बात यह कि वज्रपात में घरवाले सकुशल हैं। बिजली इतनी तेज कड़की थी कि घर के छत को चीर दिया। वज्रपात से नीम टोला के कई रहिवासी यथा महेंद्र प्रजापति, दिनेश प्रजापति, अरुण प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, अबोध प्रजापति, दीपू प्रजापति, भगवान दास प्रजापति और राजेंद्र प्रजापति के घरों में बिजली के उपकरण खराब हो गए। इससे ग्रामीण रहिवासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like