मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल फीस में अचानक 300 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले छात्रों से बतौर पहले रूम रेंट 500 रुपए लिया जाता था। वहीं इसे बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है। इतना ही नहीं मेस (कैंटीन) में भी 33 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा छात्रों से वसूले जाने वाले दूसरे फीस जैसे मेडिकल, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फीस में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि कर दी गई है।
हालांकि, हॉस्टल रेंट में यह इजाफा लगभग 20 सालों बाद हो रहा है। यहां के छात्रों की शिकायत है कि फीस में भारी बढ़ोतरी से पहले छात्रों से राय नहीं ली गई। वहीं, पिछले साल ही ट्यूशन फीस में हुए लगभग दो गुने इजाफे के बाद अचानक ही हॉस्टल फीस में 300 फीसदी की बढ़ोतरी से छात्र पूरी तरह से परेशान हो गए हैं।
वहीं, रिजर्व केटेगरी से आने वाले छात्रों के लिए यह दोहरी मार है क्योंकि ट्यूशन फीस में भले ही उन्हें छूट मिलती हो हॉस्टल फीस में किसी तरह की रियायत नहीं मिलती है। रिजर्व श्रेणी से आने वाले छात्रों की फीस में कुल 24 फीसदी का इजाफा हो रहा है। वहीं, एक छात्र ने कहा, ‘मेस अडवांस फीस 15000 से बढ़ाकर 20000 कर दिया गया है, जिम फीस में भी 170 फीसदी की वृद्धि की गई है।’
स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन सौम्य मुखर्जी ने कहा, ‘200 लोगों के समूह ने चर्चा के बाद फीस बढ़ाने का फैसला किया है। हॉस्टल रेंट में लगभग 2 दशक बाद इजाफा हो रहा है। आखिरी बार 1997 में फीस बढ़ाई गई थी। वहीं मेडिकल फीस में वृद्धि के बाद छात्रों का अब 2 लाख तक मेडिकल बीमा कवर किया जाएगा।’
497 total views, 2 views today