प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर हाई स्कूल से वर्ष 2018 में टॉपर रही छात्रा दीपा कुमारी ने शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में छात्रा ने टॉपर रहे छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की घोषणा को याद दिलाया है।
शिक्षा मंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से दीपा ने कहा है कि उसने वर्ष 2018 में 454 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होसिर रथ टाड रहिवासी बनी थी। तथा बोकारो जिला में नवम स्थान प्राप्त किया था। तब बोकारो जिला प्रशासन की ओर से एक विज्ञापन निकाला गया था, जिसमें मैट्रिक और इंटर छात्र छात्रो को सम्मानित करने का घोषणा किया गया था।
इस कारण 15 अगस्त 2018 को बोकारो पुलिस लाइन में उसे बुलाया भी गया, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह कहकर लौटा दिया की आप सभी को उपायुक्त कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्मानित करेंगे जो आज तक नहीं किया गया। दीपा ने पत्र में जिक्र किया है कि अखबारों के माध्यम से उसे जानकारी प्राप्त हुआ कि इस वर्ष टापर्स को शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार सम्मानित करने जा रहे हैं। इसलिए पत्र के माध्यम से कहा कि हम सभी टॉपर को भी सम्मानित कर हौसला बढ़ाये और मार्गदर्शन किया जाए।
607 total views, 2 views today