बोकारो जिला भर में लगा कोविड-19 मेगा जांच कैंप

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला प्रशासन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर को पुरे बोकारो जिला भर में Covid 19 मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जगह जगह कोरोना जांच को लेकर रहिवासियों में खासा उत्साह देखा गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दून्दीबाग, बसंती मोड़, सेक्टर 9 स्थित बड़ा खटाल, रेलवे स्टेशन, वैशाली मोड़, बगीचा टोला, कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो क्लब, बियाडा प्रक्षेत्र में, टीटीपीएस, बीटीपीएस, सीटीपीएस एवं सभी प्रखंडों में निर्धारित मेगा जांच शिविर की शुरुआत किया गया। लोग बढ़ चढ़कर इसका लाभ उठा रहे है।

बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों में मेगा जांच शिविर में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों व चौक-चौराहों पर जांच शिविर चलाया गया। उक्त सभी जांच शिविरों का निरीक्षण स्वयं चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह घूम-घूमकर कर रहे थे। तथा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। साथ ही मेडिकल टीमो को भी हौसला अफजाई भी कर रहे थे।

चास के एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने कोरोना जांच कराने आये लोगो से अपील किया कि सभी अपने आसपास रहने वाले लोगो को भी कोरोना जांच करवाने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर कोरोना का जांच करा सके। इससे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके।

 361 total views,  2 views today

You May Also Like