एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर बेरमो अनुमंडल क्षेत्रों में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी सातों प्रखंडो में सैंपल जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त क्षेत्र के लोग स्वेच्छा से सैम्पल देकर कोविड-19 की जांच करवा रहे है। सभी 07 केंद्रों में 16 सितंबर को कुल 990 सैम्पल जमा किया गया।
बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के हद में विभिन्न जांच केंद्रों में जमा किये गए सैम्पल इस प्रकार है:- गोमिया प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 226 सैम्पल जमा लिया गया। नावाडीह प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 175 सैंपल जमा लिया गया। बेरमो प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 117 सैंपल जमा लिया गया। पेटरवार प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 282 सैम्पल जमा लिया गया।
कसमार प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 50 सैम्पल जमा लिया गया। जरीडीह प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 140 सैंपल जमा लिया गया तथा चंद्रपुरा प्रखंड के हद में सीएचसी सेंटर में 00 सैंपल जमा लिया गया है।
इस अवसर पर बेरमो (Bermo) के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के निर्देश पर कार्यपालक दण्डाधिकारी छबिबाला बारला सहित अन्य पदाधिकारी घूम घूमकर सभी जांच शिविर केंद्रों का निरीक्षण किया एवं सभी केंद्रों पर उपस्थित मेडिकल टीम के सदस्यों का हौसला बढ़ाया।
287 total views, 1 views today