तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के 500 ठेका कामगारों को मिला एरियर

बोकारो उपायुक्त ने 12 ठेका कामगारों को चेक सौंपा

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के लगभग 500 ठेका कामगारों को एक करोड़ से अधिक राशि का एरियर भुगतान उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह द्वारा 16 सितंबर को 12 ठेका कामगारों को प्रतिकात्मक रूप से चेक देकर भुगतान किया गया। यह राशि लगभग 63,716 रुपये था।

ज्ञातव्य हो कि तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station) के लगभग 500 ठेका कामगारों का एरियर राशि एक साल से बकाया था। उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर उक्त मामले का संज्ञान ले श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के प्रबंधक से मिलकर उक्त सभी मजदूरों को उनके बकाया एरियर राशि का भुगतान कराया गया। चेक वितरण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, प्रबंधन के सुखदेव महतो, कार्मिक पदाधिकारी, इफ्तेखार महमूद महासचिव ठेकेदारी मजदूर यूनियन एवं अन्य उपस्थित थे।

 306 total views,  2 views today

You May Also Like