बचाव में आये समर्थकों का पकड़ा कॉलर, मांगा काम काज का हिसाब
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता के बीच वोट मांगने पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें जनता के रोष का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है।
जानकारी के अनुसार वैशाली के हद में महनार में जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा 16 सितंबर को अपने समर्थकों के साथ चकेशों गांव वोट मांगने पहुंचे। जनता ने यहां नेता जी का स्वागत करने के बजाए पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा मांग लिया। इतना ही नहीं बात इतनी बिगड़ गई कि जनता ने विधायक के सामने ही विधायक के बचाव में आये समर्थकों को पीट दिया।
मामला बढ़ता देख विधायक के बॉडीगार्ड ने बीच बचाव किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। ऐसा ही एक मामला हाजीपुर में हुआ। जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक अवधेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन करने पहुंचे थे। विधायक जिस सड़क मार्ग से वहां पहुंचे थे वो सड़क पहले से ही जर्जर थी। इसी बात पर वहां मौजूद जनता ने विधायक सिंह को घेर लिया। जिसके बाद बवाल बढ़ता देख विधायक जी गाड़ी छोड़कर पैदल ही भागते नजर आए।
मामला सामने आने के बाद राजद ने जेडीयू और बीजेपी की चुटकी ली है। राजद ने ट्वीट कर दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है। ट्वीट में कहा गया है कि चुनाव आए तो मोदी-नीतीश की तरह उनके कामचोर चेलों को भी जनता की याद आने लगती है! तो जनता को भी 15 साल का तिरस्कार याद आ जाता है! और हो जाता है जूतम-पैजार। बताया जाता है कि महनार के जदयू विधायक उमेश कुशवाहा की ग्रामीणों ने चौथी बार पिटाई कर दी! साथ में पिटे चेले, बॉडीगार्ड! पर वीडियो बनने नहीं दिया।
369 total views, 2 views today