एस.पी.सक्सेना/ सासाराम (बिहार)। बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election 2020) में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्तता प्रदान करने को लेकर भारतीय जनहित समिति द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना तथा ग्रामीण रहिवासियों में जागरूकता लाना है।
भारतीय जनहित समिति द्वारा आयोजित गोष्ठी के माध्यम से समिति के पदाधिकारीगण ग्रामीण जनता को उनके अधिकारों तथा बुनियादी जरूरतों को लेकर लगातार जागरूक करने में लगे हैं। साथ ही समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में रहिवासियों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत व् सशक्त बनाया जा सके, एवं भ्रष्टाचारियों व् असामाजिक तत्वों का खात्मा किया जा सके।
इसी कड़ी मे बीते 15 सितंबर को समिति के सासाराम जिलाध्यक्ष बेबी पासवान तथा जिला सचिव जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिला के हद में चेनारी प्रखंड के लेरुआँ गांव में गोष्ठी आयोजित कर रहिवासियों को जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रहिवासी उमेश सिंह, मंसुर अंसारी, मो.आलम अंसारी, मजबुन बीबी, शहनाज खातुन, जागो देवी, सावित्री देवी, चन्द्रावती कुमारी, मेसरा कुमारी, जसीना बेवा, कबुतरी देवी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
364 total views, 1 views today