बिल गेट्स ने जताई उम्मीद जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत के सहयोग की जरूरत-बिल गेट्स

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) उम्मीद जताई है कि अगले साल यानी 2021 के पहले त्रैमास में ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। बिल गेट्स ने 15 सितंबर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई वैक्सीन्स लास्ट फेज में होंगी।’ गेट्स ने कहा कि ‘मैं इसे लेकर काफी आशांवित हूं कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई टीके अंतिम चरण में होंगे।
वैक्सीन उत्पाद में गेट्स ने भारत के महत्व को भी स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख टीका उत्पादक देश है। वैश्वीक महामारी COVID-19 का टीका उत्पादन को लेकर हमें भारत के सहयोग की जरूरत है। गेट्स ने कहा कि हम सभी चाहते हैं जल्द से जल्द भारत में सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन आ जाए। उद्योगपति गेट्स ने कहा कि ‘हम सभी चाहते हैं कि भारत से जितनी जल्दी हो सके हमे टीका मिले। एक बार यह पता चल जाए कि यह बहुत प्रभावी और बहुत सुरक्षित है।’

 324 total views,  1 views today

You May Also Like