विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में स्वागं स्थित सीपीआई (एम) पार्टी कार्यालय के समीप दिल्ली दंगों में सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी सहित प्रमुख हस्तियों को झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर 15 सितंबर की संध्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड राम चंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा के सांसदों द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ भाषण के कारण दिल्ली में दंगा भड़का। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस वैसे नेताओं को क्लीन चिट दे दिया। क्योंकि उन्हें केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय का संरक्षण प्राप्त है।
इस मामले में सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद, फिल्म निर्माता राहुल राय एवं अन्य बुद्धिजीवियों को फंसाने की कार्रवाई निंदनीय है। केंद्र सरकार ऐसा करके अन्याय के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाना चाहती है। सरकार की यह मंशा पूर्ण नहीं होने दिया जाएगा। यह आवाज और भी तेज होगी।
राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो ने कहा कि यह सरकार मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर हमला कर रही है। इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि सरकार जितना दमन की कोशिश करेगी संघर्ष उतना ही तेज होगा। मौके पर प्रखंड सचिव राकेश कुमार, लखन महतो, दिनेश स्वर्णकार, जोगिंदर प्रजापति, भोला शंकर, अजय कुमार नायक, शंकर प्रजापति ,सुजीत कुमार, पूरण मांझी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
313 total views, 1 views today