विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में लोधी रहिवासी कलस्टर को-ऑर्डिनेटर शत्रुघ्न महतो के निर्देश पर 14 सितंबर को विभिन्न क्लबों में मनाया गया हिंदी दिवस। तेजस्विनी परियोजना और ह्यूमन पीपल्स टू पीपल्स इंडिया की ओर से लोधी और कर्री खुर्द के क्लब चुटे, तुईयो, कोडवा, तिसरी, खरना और पेजुआ में हिंदी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत,नृत्य से किया गया। इस कार्यक्रम में युवतियों के प्रोत्साहन के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कलस्टर ने हिंदी दिवस के मायने बताएं और कहा कि हमारी पहचान हिंदी से ही है। किसी भी कार्य में हिंदी उपयोग करना हमारे लिए गर्व की बात होगी। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में कुणाल कुमार रजवार, युवा उत्प्रेरक जयंती देवी, रिंकी कुमारी, रीना देवी, रानी, प्रमिला, सलमा खातून, गीता निशा आदि का अहम योगदान रहा।
1,209 total views, 2 views today