रघुवंश बाबू के निधन से राजद को अपूरणीय क्षति- बुद्ध नारायण यादव

फ़िरोज़ आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का 13 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। स्व सिंह के निधन से राजद को अपूरणीय क्षति हुई है। सामाजिक न्याय के पुरजोर समर्थक रहे रघुवंश बाबू को बोकारो जिला राजद ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जमीनी नेता थे। वे हर वक़्त लालू जी के साथ कदम से कदम मिलाकर राजद को ऊचाँइयों पर पहुँचाया।
प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि रघुवंश बाबू सर्वमान्य नेता थे। इन्होंने अपना पूरा जीवन बिहार के विकास के लिए संघर्ष किया। झारखंड युवा राजद के संगठन सचिव जितेन्द्र नारायण यादव ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राजद ने अपना अभिभावक खो दिया।

इनके चले जाने से राजद के नेता-कार्यकर्ता व्यथित व मर्माहत हैं। रघुवंश बाबू सुलझे हुए सरल हृदय के जननेता थे। शोकसभा में जिला उपाध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, बढ़न गोप, महिला जिलाध्यक्ष हृदया देवी, लालमुनि देवी, मुन्नी देवी, खुशबू कुमारी, रामाकांत साह, प्रदीप चौरसिया, भावेश साहनी, विजय हांसदा, मनोज यादव, प्रदीप यादव, कमलेश कुमार, अजय यादव, सरोज यादव आदि थे।

 423 total views,  2 views today

You May Also Like