प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी संघ बोकारो (Bokaro) जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार हांसदा के नेतृत्व में 13 सितंबर को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से भंडारीदह (Bhandardah) स्थित मंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात कर झारखंड सरकार से वार्ता के लिए समय लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष ने मंत्री को मुख्यमंत्री आवास में पहले दिए गए मांग पत्र का भी स्मरण कराया। उक्त मांग पत्र में बिहार के तर्ज पर नौकरी सुनिश्चित करने व दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की गई। संघ के सदस्यों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए शिक्षा मंत्री महतो ने संघ पदाधिकारियों को आश्वस्त किया और कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में झारखंड सरकार से वार्ता करने के लिए उचित समय लिया जाएगा।
इस अवसर पर संघ पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि दान दिया। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार को याद है और सरकार द्वारा संघ के लोगों की मांग पत्र पर पुनर्विचार किया जा रहा है। निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इमानदारी पूर्वक पारा शिक्षकों का वेतनमान लाया गया उसी तर्ज पर होमगार्ड संगठन को भी वेतनमान लागू किया जाएगा। मौके पर गृह रक्षक राजेश कुमार, छात्रधारी महतो, मुकेश कुमार, सुजीत महतो, मनोज महतो, धीरेंद्र कुमार दास, कोकिला महतो, धनेश्वर महतो, जलेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, उमेश ठाकुर, शंकर महतो सहित कई जवान उपस्थित थे।
476 total views, 2 views today