प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज, परिजनों पर होगी कार्रवाई
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के दीघरा कांड में 11 सितंबर को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के आदेश पर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं छात्रा को पटना के उत्तर रक्षा गृह में भेजा गया। सदर थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने और झूठी कहानी बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की कवायद में जुट गया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
दुसरी ओर मुजफ्फरपुर के मिठनापुरा थाना में भी एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिसमें जुब्बा सहनी पार्क के समीप प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। बताया जाता है कि छात्रा अपनी इच्छा से युवक के साथ भागकर गई थी। दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों ने शादी भी कर ली। जबकि मुजफ्फरपुर में परिजनों ने बदनामी से बचने के लिए पुलिस को गलत जानकारी दी।
जिसमें घर में डकैती के दौरान बेटी को अगवा करने की बात बताई गयी थी। इस मामले में लोगों ने आक्रोशित होकर शहर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि पुलिस ने दोनों को बरामद करके सच्चाई को सामने ला दिया है। पुलिस ने परिजनों पर भी कार्रवाई करने की तैयारियां कर ली है। परिजनों ने झूठी कहानी रचकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी।
417 total views, 2 views today