- बैठक में केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र प्राचार्यो को उपायुक्त ने दिए आवश्यक निदेश
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के गाइडलाइन का पूरी तरह करें अनुपालन-उपायुक्त
- सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
- परीक्षा के दिन किसी प्रकार का चूक न हो- उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आगामी 13 सितंबर को नीट (NEET) यूजी (UG) 2020 की आयोजित परीक्षा को लेकर 10 सितंबर को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त सिंह ने सभी केन्द्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को कोविड-19 के शर्तो सहित सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने सभी केन्द्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को कहा कि परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के गाइडलाइंस के अनुसार पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जो छात्र परीक्षा देने आएंगे उनके थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ गोल घेरा बनाकर कतार की व्यवस्था करें।
आवश्यकता पड़ी तो प्रवेश के दौरान बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था जा की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को बैठने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाय। उपायुक्त सिंह ने सभी केन्द्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में छात्रों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट बनाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके तथा ज्यादा भीड़ ना हो।
नीट (NEET) यूजी (UG) परीक्षा देने आने वाले छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं। इसे लेकर उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्र संचालकों से कहा कि वह अभिभावकों के लिए केंद्र के पास शेल्टर (बैठने) की व्यवस्था करें ताकि अनावश्यक भीड़ ना हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कुछ ऐसे परीक्षार्थी भी हो सकते हैं, जिनके पास मास्क ना हो। ऐसी स्थिति में सभी केंद्राधीक्षक को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के गाइडलाइंस के अनुसार 20 प्रतिशत मास्क रिजर्व रखना अनिर्वाय है।
उपायुक्त सिंह ने परीक्षा के दौरान कार्य करने वाले पर्यवेक्षक तथा कर्मियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि परीक्षा के दौरान लगे पर्यवेक्षक और कर्मी कोरोना संक्रमित तो नहीं है। परीक्षा केंद्र में आने वाले परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाए तथा स्क्रीनिंग के दौरान कोई परीक्षार्थी सिंप्टोमेटिक पाये जाने पर गाइडलाइन के अनुसार अलग से कमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह को परीक्षा से पूर्व केंद्र पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया।
जिला उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्राधीक्षक से समन्वय स्थापित कर परीक्षा की सारी तैयारियों के संबंध में अवगत हो लें। परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी 13 सितंबर को पूर्वाहन 9ः30 बजे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर परीक्षार्थियों को 6-6 फीट की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा देने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो एवं कोविड-19 शर्तों के अनुपालन को लेकर उनमें भ्रम की स्थिति ना हो इसे लेकर उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्र संचालकों को सहायता केंद्र बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम सहित एम्बुलेंस उपस्थित हो ताकि किसी तरह का कोई दिक्कत होने पर संबंधित परीक्षार्थी को सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
बोकारो जिले के परीक्षा केन्द्र का नाम,प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी इस प्रकार है:- रेनबो पब्लिक स्कूल चीराचास, प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक शंकर शर्मा एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी जेम्स सुरीन भूमि सुधार उप समाहर्ता चास। चिन्मया विद्यालय सेक्टर-5, प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी रामेश्वर प्रसाद जिला अवर निबंधक बोकारो, जयंत जेरोम लकड़ा कार्यपालक दण्डाधिकारी बोकारो, डाॅ0 हरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता पथ अवर प्रमण्डल चास।
गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-5/बी बोकारो स्टील सिटी, प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक सीपी सिंह एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी संजय शांडिल्य प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चास, राजीव कुमार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चास, प्रमोद कुमार मत्स्य प्रसार पदाधिकारी बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 बोकारो प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक अनुपम भटनागर एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी प्रकाश कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी बोकारो, विजय कुमार सिंह जिला मत्स्य पदाधिकारी बोकारो, मो. गुफरान अहमद राज्यकर पदाधिकारी बोकारो।
सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-3/सी बोकारो स्टील सिटी, प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक हरिनारायण शर्मा एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अरविन्द कुजूर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी अंचल अधिकारी चास, रामायण सिंह बिसेन सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चास।
दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 बोकारो स्टील सिटी प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक प्रविण कुमार शर्मा एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम उप निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो, रवि शंकर मिश्रा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा बोकारो, रूपचंद प्रसाद प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी चास। हाॅली क्राॅस स्कूल रेलवे काॅलोनी बालीडीह, प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक कमला पाॅल एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी राज शेखर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीषा वत्स कार्यपालक दण्डाधिकारी, मनीराम मुण्डा सहायक अभियंता ग्राविविप्र बोकारो।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, जिला योजना पदाधिकारी दिवेश गौतम सहित सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित थे।
266 total views, 2 views today