एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने 9 सितंबर को बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जागृत नावाडीह प्रखंड के सुरही एवं नावाडीह में आजसू कार्यकर्ताओं एवं रहिवासियों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
सांसद चौधरी ने मौके पर कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर उनके द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल ने सांसद से आग्रह किया कि बरई निवासी सुंदर साव सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में ट्रामर कटेगरी 4 के पद पर कार्यरत है। जिसे उन्होंने विद्युत एवं यांत्रिक कार्य में स्थानांतरित कराने की मांग की । सांसद ने इस मामले में सीसीएल के वरीय अधिकारी से बात करने का भरोसा दिया।
हाल ही में ताराटांड निवासी दौलत महतो की नावाडीह पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण पिटाई के संबंध में सांसद चौधरी ने कहा कि बोकारो पुलिस कप्तान से मामले की जांच कर निर्दोष को न्याय दिलाया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के निदान को ले सांसद को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, भाजपा नेता रणविजय सिंह, फूलचंद किस्कू, दिलीप तुरी, आजसू नेता दौलत महतो, धनेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे।
250 total views, 2 views today