एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) के भोजपुर में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने, बढ़ते रेप, महिला हिंसा पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर ऐपवा के बैनर तले 8 सितंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर (Tajpur) प्रखण्ड के मोतीपुर में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे हाथों में लेकर महिलाएं सरकार विरोधी नारे लगा रही थीं। कार्यक्रम का नेतृत्त्व साजन देवी, लक्ष्मी देवी, चंपा देवी, अनीता देवी, कौशल्या देवी आदि ने किया।
मौके पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर में छात्रा का अपहरण कर लिया गया। उसे अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। राज्य के विभिन्न जिले में रेप, गैंगरेप, महिला हत्या, महिला हिंसा का बाढ़ आ गया है। सुशासन की सरकार इसे रोकने के बजाये वर्चुअल रैली में मस्त है।
उन्होंने तमाम आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की। ऐपवा सह माले नेत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिला विरोधी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील महिलाओं से की। मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
336 total views, 2 views today