माले व् इनौस का अनशन आंदोलन स्थगित
एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर प्रखण्ड के शाहपुर बधौनी पंचायत स्थित जलमीनार में जर्जर मोटर के जगह समरसिबल पंप लगने से स्थानीय उपभोक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। जर्जर मोटर को बदलकर समरसिबल लगाकर नियमित जलापूर्ति करने की मांग पर भाकपा माले एवं इनौस द्वारा प्रखण्ड पर धरना, अनशन से लेकर कई तरह के आंदोलन चलाये जा रहे थे। जर्जर होने के कारण मोटर अक्सर खराब हो जाया करता था।
कभी विभाग तो कभी जन सहयोग से मोटर ठीक कराकर काम चलाया जा रहा था।
इसे लेकर इनौस समस्तीपुर जिला सचिव सह पैक्स अध्यक्ष आशिफ होदा एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सह पंसस नौशाद तौहीदी ने पुनः अनशन आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसे लेकर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार ने भी समरसिबल लगाने की पहल विभाग के अधिकारियों से की थी।
इसी के आलोक में यहां जर्जर मोटर को हटाकर उच्च क्षमता वाले समरसिबल लगाया गया। मौके पर उप मुखिया मो. सनाउल हक, राजन, मो. फैयाज, मो. गजनी, मो. हसरत, रफाकत आदि मौजूद थे। भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 7 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी देते हुए इसे लेकर आगामी आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की है।
334 total views, 1 views today