यादव महासभा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

प्रहरी संवाददाता/ बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह (Giridih) जिला के हद में बगोदर प्रखंड मुख्यालय के समीप 7 सितंबर को अखिल भारतीय यादव महासभा की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक के माध्यम से संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव में दबंगों द्वारा कैलाश यादव की बीते दिन हत्या कर दी गई थी इस घटना पर भी विशेष चर्चा की गई।

बैठक में जिला प्रशासन से कैलाश यादव के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा स्वरूप दस लाख की मांग की गई। साथ ही आगामी 13 सितंबर को कैलाश यादव की श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक लोगों के उपस्थित होने का निर्णय लिया गया।

मौके पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राज किशोर, सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव, यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव, मुखिया शशि भूषण यादव, मुकेश यादव, मंगल यादव, शिवरतन यादव, अशोक कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 343 total views,  1 views today

You May Also Like