झारखंड में फिर पटरी पर दौड़ेगी दो ट्रेनें

प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। रेलवे विभिन्न रूटों पर 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनें चलाएगी। उक्त बातों की जानकारी 6 सितंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) के एसआरबी बी. डी. तिवारी व् स्टेशन प्रबंधन ए.के. हलदर ने दी। अधिकारी द्वय ने बताया कि अभितक की जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) में 2 नई ट्रेनें देने की घोषणा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष डीके यादव ने बीते 5 सितंबर की मध्यरात्रि को दी।

जिसमें 3307 अप धनबाद फिरोजाबाद एवं 3308 डाउन फिरोजाबाद धनबाद प्रतिदिन के आलावा दूसरी 07008 दरभंगा से सिकंदराबाद सप्ताह में 2 दिन जो गुरुवार एवं शुक्रवार को बोकारो होकर गुजरेगी इसकी बोकारो रेलवे स्टेशन में ठहराव की आशंका है। अधिकारी द्वय ने बताया कि उक्त ट्रेनों का टिकट रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होने की संभावना है।

रेल सुविधा अभियान समिति के अध्यक्ष फिरोज, सचिव शकील खान ने प्रेस के माध्यम से मांग की है कि दरभंगा से सिकंदराबाद ट्रेन को भी बोकारो रेलवे स्टेशन में ठहराव होना चाहिए। जिससे बोकारो वासियों को सुविधा मिल सके।

 389 total views,  3 views today

You May Also Like