ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट (Jawahar Navodaya Vidyalaya, Tenughat) एवं तेनुघाट के आसपास के शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम के साथ 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
मौके पर विद्यालय के उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ अर्पित किया। माल्यार्पण के बाद शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन सभा में सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जो विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी शिक्षक सीताराम राय द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। सुविचार डी के आचार्य, प्रश्नोत्तरी डॉ के के भट्ट, लिली बेग ने गुरु पर कविता पाठ किया। वाद्य यंत्र, साज सज्जा, मंच व्यवस्था आदि विभिन्न गतिविधियों में राजेश झा, एस एस महतो, अन्विता त्रिपाठी, सोनालिका दास, अनुराधा कुमारी, रीता कुमारी, पूनम लकड़ा आदि संलग्न रहे। मंच संचालन ए के सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन उप- प्राचार्य एस बेरा द्वारा किया गया।
बच्चे जो लॉक डाउन के कारण विद्यालय नहीं जा रहे हैं। उन्होंने भी अपने ट्यूशन एवं कोचिंग क्लास में अपने शिक्षक को सम्मानित कर शिक्षक दिवस मनाया। तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी में मोहित कुमार एवं रूमी सिन्हा को सम्मानित किया गया। यहां बच्चों ने एक से बढकर एक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवम कटरियार, अभिनीत नंदन, अनिकेत नंदन, शैली कुमारी, नंदनी कुमारी, हिमांशु कुमार, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, ऋषभ कुमार, पीयूष कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
390 total views, 1 views today