शिक्षक दिवस पर बोकारो की शिक्षिका डॉ. निरुपमा सम्मानित

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शिक्षिका को किया सम्मानित
  • इनोवेटिव आइडिया से बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए मिला सम्मान

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने बोकारो की शिक्षिका को सम्मानित किया। राष्ट्रपति के एनआईसी कार्यालय के सभागार में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपति कोविंद ने शिक्षिका डॉ निरूपमा कुमारी से बात की तथा उनके कार्यो को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने शिक्षिका को बधाई दी। साथ ही गोपनीय कार्यालय में डॉ निरुपमा कुमारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र सौपा।

इस अवसर पर उपायुक्त सिंह ने कहा कि बोकारो जिला के लिए यह क्षण गौरव भरा है। बहुत बड़ी उपलब्धि है कि बोकारो जिला की शिक्षिका को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे और भी गुरुजन को राष्ट्रपति पुरस्कार मिले। पूरी मेहनत से शिक्षा का प्रसार कराए तथा बच्चों को गुणतापूर्ण शिक्षा देते रहें। उपायुक्त ने शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी की शिक्षा एवं उनके व्यक्तित्व की जानकारी हासिल की।

शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी को इनोवेटिव आइडिया से बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए यह सम्मान उन्हें दिया गया। झारखंड के तीन शिक्षकों को यह सम्मान मिला। जिनमें बोकारो (Bokaro) जिले के रामरुद्र उच्च विद्यालय जोधाडीह मोड़ चास की शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी को ये सम्मान दिया गया। डॉ निरूपमा हिंदी की शिक्षिका है। इस स्कूल में कक्षा 8 से प्लस टू तक की पढ़ाई होती है। जहां अन्य एजुकेशन की भी व्यवस्था है।

शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी बच्चों को खेल-खेल में सारे पाठ को याद कराती है। वे इंटरनेट और वीडियो के जरिए नए-नए आईडिया ढूंढ कर बच्चे को पढ़ाने का बीड़ा उठाए हुए हैं। जिसको लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया।

सम्मान पाने के बाद शिक्षिका डॉ निरुपमा ने कहा कि वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है। उनका कहना है कि यह सम्मान पाना बहुत बड़ी बात है। इससे काम करने में और ऊर्जा का संचार होगा और यह प्रेरणा भी देने का काम करेगा। वाकई इतना बड़ा सम्मान किसी भी शिक्षिका के लिए बहुत बड़ी बात है। इससे उन्हें आगे भी काम करने का हौसला मिलेगा।

 350 total views,  2 views today

You May Also Like