मुंबई। मनपा आरोग्य विभाग के डी एम सी डॉ. सुनील धामने व उपनगर के सी एम एस डॉ. जाधव ने घाटकोपर पूर्व स्थित राजावाड़ी हॉस्पिटल का दौरा किया। डॉ. धामने को राजावाड़ी की एम एस डॉ. विद्या ठाकुर, एम ओ डॉ. गणेश, डॉ. भारती और डॉ. सचिन ने हॉस्पिटल की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरे में उन्होंने तीन अहम मुद्दों की जांच की व त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है।
डी एम सी डॉ. सुनिल धामने ने बताया की घाटकोपर के सेठ वी. सी. गांधी एंड एम. ए वोरा म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल (राजावाड़ी) में इन दिनों अस्पताल कर्मचारियों की कमी है। उनमें फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन के अलावा लेबर स्टॉफ भी कम है। इसके अलावा यहां की इमारतों की मरम्मति बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया की राजावाड़ी की कई इमारतें काफी पुरानी हो चुकी हैं।
जिसके कारण बारिश के दिनों में इन इमारतों की छतों से पानी का रिसाव होता है। इसके अलावा रजवाड़ी अस्पताल की अन्य समस्याओं का भी जल्द ही समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर राजवाड़ी की एम एस डॉ. विद्या ठाकुर ने पुष्पगुच्छ देकर डॉ धामने का स्वागत किया।
वहीं डॉ धामने के साथ राजावाड़ी के इस दौरे में सामाजिक कार्यकर्ता एवं यहां शिवसेना के प्रकाश वाणी, चंदु आउ चव्हाण शामजी राव कोली, प्रकाश कदम, सचिन भांगे, विलास निगाले और नाना फत्तेकर आदि मौजूद थे। इस दौरे में डॉ. धामने ने कहा की आगामी मॉनसून से पहले यहाँ की उन इमारतों की मरम्मती की जाएगी, जहां अस्पताल कर्मी मरीजों की सेवा में तैनात रहते हैं।
339 total views, 2 views today