एक्टू ने की न्यूनतम मजदूरी की मांग

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। मजदूर संगठन एक्टू से संबद्ध झारखंड जनरल मजदूर यूनियन (Jharkhand General Mazdoor Union) द्वारा मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर 4 सितंबर को पत्र जारी किया गया है। इसे लेकर गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियाँ स्थित तेनूघाट थर्मल पॉवर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station) स्थित बिरसा मुंडा चौक पर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने की।

बैठक में टीटीपीएस ललपनियाँ के महाप्रबंधक, श्रम अधीक्षक बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) एवं झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता को टीटीपीएस ललपनियाँ में कार्यरत ठेका मजदूरों एवं ब्रेक मेनटेनस के ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की गयी है।

इस अवसर पर जारी पत्र में संस्थान में कार्यरत ठेका मजदूरों को न्युनतम मजदूरी के अलावा वीडीए, पीएफ, परिचय पत्र, पेमेंट स्लिप, परियोजना में दुर्घटना से मौत होने पर अनुकंपा के आधार पर टीटीपीएस में सीधी नियुक्ति दिलाने की माँग की गयी है।

झाजेमयू (एक्टू) ललपनिया शाखा सचिव ने कहा कि प्रबंधन एवं संवदको की मिली भगत से श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां मजदूरों के हक को मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले बार वर्ष 2017 में माले द्वारा मजदूरों के मामले को विधान सभा में उठाया गया था। जिस पर श्रम विभाग द्वारा प्रबंधन एवं संवदको पर कारवाई भी की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से असेश्वर महतो, चोवालाल प्रजापति, मोहन प्रसाद ठाकुर, मनव्वर आलम आदि शामिल थे।

 438 total views,  2 views today

You May Also Like