निबंधित मजदूर रोजगार के लिए पुणे रवाना

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साडम स्थित बाजार टांड़ से 2 सितंबर को झारखंड श्रम प्रवर्तन विभाग से 41 निबंधित श्रमिकों को बस के माध्यम से गोमियां के श्रमिक मित्र मनोज कुमार सिंह और स्थानीय संवेदक नितिन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रोजगार के लिए पुणे रवाना किया। श्रमिक मित्र मनोज कुमार एवं झारखंड श्रम विभाग की ओर से निबंधित श्रमिकों को पुणे के लिए संवेदक के माध्यम से रोजी रोजगार के लिए भेजा गया। सभी श्रमिक मजदूर संवेदक के माध्यम से निर्धारित समय तक रोजगार का कार्य करेंगे।

श्रमिक मित्र ने इस संबंध में बताया कि विभाग से निबंधित होने के कारण श्रमिकों की वस्तु स्थिति का डाटा श्रम विभाग के पास रहेगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही निबंधित श्रमिकों को डेढ़ लाख रुपए का बीमा लाभ भी मिलेगा। इस क्षेत्र से जो भी श्रमिक दूसरे राज्य में जाएंगे उन्हें स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय में निबंधन कराना आवश्यक है। गोमियां प्रखंड से जाने वाले श्रमिकों में ललपनियाँ, साड़म, होसिर, मायापुर, कुसुमडीह, पेटरवार आदि गांव के रहिवासी मजदूर व् कारीगर शामिल हैं। मौके पर समाजसेवी जयप्रकाश तिवारी, अरुण सिंह, विकास तिवारी, रितेश प्रसाद, मनीष प्रसाद, सरोज चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

 640 total views,  2 views today

You May Also Like