विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। क्षेत्र में मोहर्रम शांति पूर्वक मनाने को लेकर गोमियां पुलिस (Gomia Police) द्वारा 29 अगस्त को क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी कर रहे थे।
गोमियां प्रखंड के हद में पड़ने वाले तमाम क्षेत्र में थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ मोहर्रम पर्व को देखते हुए साड़म स्थित चटनिया बागी, अछैया टोला, दलाल टोला, नवा बांध स्वांग, हजारी मोड़, पुराना माइनस, महावीर स्थान, गोमियां मोड़ आदि जगहों में फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की।
इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने रहिवासियों से कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए इस बार रहिवासी अपने घरों में ही मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। पर्व के दौरान भीड़ भाड़ लगाने से बचें, क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी से बचना ही हमारी प्राथमिकता है। थाना प्रभारी ने कहा कि रहिवासीयो को अपने आप में सजगता और समझदारी से पर्व को मनाना होगा ताकि क्षेत्र में अमन और शांति बहाल रहे।
उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों और शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मनाएं और सभ्य समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
410 total views, 2 views today