प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। वो कहते हैं ना कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं। चाहे परिस्थिति कोई भी हो, एक न एक दिन आपको अपना जीवनसाथी मिल ही जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है ललिताबेन बंसी के साथ। ललिताबेन एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं।
खबर के मुताबिक करीब दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र के व्यापारी ऋषिकेश कदम मैंगो फेस्टिवल के दौरान पनवेल आये थे। इसी दौरान उनकी नज़र एक आम के स्टॉल पर पड़ी। उस स्टॉल पर 26 साल की ललिताबेन थीं। बाद में ऋषिकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया जिसे ललिताबेन ने स्वीकार कर लिया। मंगलवार सुबह 10 बजे ठाणे अदालत शादी हुई और शाम में ललिताबेन और ऋषिकेश की शादी शिवाजी पार्क में डी सिल्वा तकनीकी संस्थान में पुरे रीती रिवाज के साथ संपन्न हुई।
(Photo credit : Ravindra Zende)
424 total views, 2 views today