विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में मोहर्रम पर्व को देखते हुए गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल, बीडीओ कपिल कुमार, सर्किल इस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार एवं तेनुघाट ओपी प्रभारी विनय कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में प्रशासन ने साड़म के विभिन्न पंचायतों चटनिया बागी, अछैया टोला, दलाल टोला, नवा बांध आदि जगहों में घूम घूम कर रहिवासीयो को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की।
इस संबंध में गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने रहिवासीयो से कहा कि COVID-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार रहिवासी अपने घरों में ही मोहर्रम पर्व (Muharram) को सादगी से मनाएं। पर्व के दौरान भीड़ भाड़ लगाने से बचें, क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirurus) का खतरा अभी टला नहीं है। वहीं सीओ ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि रहिवासी शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने घरों में रहकर ही परिवार के संग मोहर्रम पर्व को मनाएं। पर्व के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें।
मास्क और सैनिटाइजर का हमेशा उपयोग करें। कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें। पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्व पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह का उपद्रव करने वालें लोगो की सूचना अविलंब पुलिस को दें। प्रशासन हमेशा रहीवासियों की मदद के लिए तैयार है। मौके पर साड़म मुखिया रहमतुल निशां, सदर वारिश आलम, खुर्शीद आलम, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे।
403 total views, 2 views today