गोलियों की बौछार कर दिनदहाड़े 50 लाख के जेवरात की लूट

दुकान से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है थाना

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) के बेगुसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर एक जेवर दुकान से लाखों के जेवरात लूट लिए। बताया जा रहा है कि दुकान से करीब 50 लाख से अधिक के जेवारत लूटे गए हैं। घटना बेगुसराय (Begusarai) जिला के हद में तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार की है।

अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात महज थाना से 500 मीटर की दूरी पर दिन के 2:30 से 3:00 के बीच दी गई। लूट के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। गनीमत रही कि दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है। अपराध की इस घटना के बाद जहां लोगों में दहशत है वहीं लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेघड़ा बाजार में दिनदहाड़े अपराधी गोलियां चलाते रहे और महज 500 मीटर दूर स्थित थाने में मौजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक पर सवार छह की संख्या में थे। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले तो बाइक सवार अपराधी हरिहर स्वर्णकार की सोने चांदी की दुकान के सामने आ धमके एवं अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

घटना के वक्त जहां दो अपराधी बाहर गोलीबारी कर रहे थे वहीं चार अपराधी दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में रखे लाखों के जेवरात समेट लिए। जेवरात लेकर अपराधी बाहर रखे बोरे में बंद कर बाइक पर सवार हुए और हथियार लहराते एवं गोलीबारी करते फरार हो गए।  इस दौरान स्थानीय दुकानदारों द्वारा छिपकर अपराधियों पर रोड़े भी बरसाए गए, लेकिन अपराधियों के द्वारा गोली चलाने की वजह से दुकानदार सामने नहीं आ सके।

अपराधियों की यह सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिनदहाड़े इस वारदात से जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं वही स्थानीय रहिवासियों में भय व्याप्त है।  बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें हवालात में बंद कर दिया जाएगा। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अपने किए दावे को कामयाब करती है या नहीं।

 366 total views,  2 views today

You May Also Like