सीपीआईएम ने दिया गोमियां प्रखंड कार्यालय पर धरना

राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद ‌में गोमिया स्थित प्रखंड कार्यालय पर 26 अगस्त को सीपीआईएम ने धरना प्रदर्शन किया और जोरदार तरीके से आम रहीवासियों के ज्वलंत मुद्दों को उठाया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य राम चंद्र ठाकुर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी से देश में घोषित लॉक डाउन के कारण परिस्थिति और भी गंभीर होती जा रही है और सुविधाएं चरमरा गई है। स्वास्थ्य सुविधा, हेल्थ कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग किट जैसे मसलों पर आज भी सरकार विफल रही है।

वहीं दूसरी तरफ इस लॉक डाउन के कारण खासतौर से प्रवासी मजदूर, गरीब रहिवासी, रोजमर्रा, दिहाड़ी करने वाले मजदूर वर्ग पर मुसीबतों का मानो जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो। दो वक्त की रोटी के लिए भी लोग आस लगाए बैठे हैं। ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए राज्य सरकारों पर बोझ डालकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

इतना ही नहीं आत्मनिर्भर भारत का जुमला उछाल कर देश की राष्ट्रीय संपदा को देशी, विदेशी कारपोरेट घरानों के हवाले करने की साजिश कर रही है। इस संबंध में 16 सूत्री मांगों को राष्ट्रपति के नाम छह दिवसीय शिष्टमंडल द्वारा विरोध सप्ताह के अंतिम दिन 26 अगस्त को ज्ञापन गोमिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कपिल कुमार को सौंपा गया। मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य श्याम सुंदर महतो, प्रखंड सचिव राकेश कुमार, अजय कुमार नायक, भोला स्वर्णकार, सुगन यादव, लखन महतो, भुनेश्वर महतो, लाखों महतो, कामेश्वर महतो, भोला सिंह, पूरण मांझी, धनेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।

 413 total views,  2 views today

You May Also Like