सैलून को अगले आदेश तक किया गया बंद

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो (Bermo) के अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर 25 अगस्त को तेनुघाट कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला तेनुघाट छाता चौक पर चल रहे कोरोना जांच शिविर के पास जाकर रहिवासियों से जांच की अपील की। साथ हीं जांच कर रहे हैं लोगों को अपना सहयोग देने की बात कही।

इसी दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी बारला ने पाया कि एक सैलून दुकान जिसका शटर बाहर से गिरा हुआ था। उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को बोलकर शटर उठवाया तो पाया कि सैलून में दुकानदार के द्वारा एक व्यक्ति का बाल बनाया जा रहा था। दुकान में ही जमीन पर कटे हुए बाल पड़े थे। उन्होंने तुरंत तेनुघाट (Tenughat) ओपी प्रभारी को उस दुकानदार से बॉन्ड लेने को कहा। साथ ही कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा उस सैलून दुकान को अगले आदेश तक सील कर दिया गया।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like