अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को अपनी जांच करवाने को कहा
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बचाव को देखते हुए तेनुघाट में बीते 23 अगस्त से लगातार कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला की अगुवाई में बोकारो जिला चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा तेनुघाट (Tenughat) अनुमंडलीय अस्पताल की गठित टीम के द्वारा तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों, दुकानदारों सहित अन्य लोगों में से 105 लोगों का रेपिड टेस्ट लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
जानकारी देते हुए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल से आई मेडिकल टीम के चिकित्सक डॉक्टर शम्भु कुमार ने बताया कि उनके साथ लेब टेक्नीशियन शिव कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, परमानंद प्रसाद, राजन कुमार के द्वारा तेनुघाट से 24 एवं 25 अगस्त को दो दिन में 105 लोगों का रेपिड टेस्ट लेकर जांच के लिए भेजा गया। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नए भवन एवं तेनुघाट चौक में लगे जांच केंद्र लोगों ने आकर अपनी कोराना की जांच करवाई।
25 अगस्त को तेनुघाट चौक पर हो रहे जांच शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह भी पहुंचे। तेनुघाट के सभी दुकानदारों से जांच करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार आज अपनी जांच नहीं करवा पा रहे हैं। 26 अगस्त को लगने वाले जांच शिविर में जाकर अपनी जांच अवश्य करवा लें। वरना उनकी दुकान को बंद करवा दी जाएगी।
420 total views, 2 views today