हथकड़ी पहने दारु पी रहे कैदी मामले पर मुख्यमंत्री गंभीर

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को दिया कार्रवाई करने का निर्देश

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने धनबाद कोविड अस्पताल में एक गिरफ्तार युवक द्वारा शराब का सेवन करने के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को उक्त मामले की सत्यता की जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्यवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

हाथ में लगी है हथकड़ी और पी रहा है शराब

मुख्यमंत्री से तस्वीर साझा कर बताया गया है कि धनबाद COVID-19 अस्पताल में युवक के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है। बीते 21 अगस्त को कतरास पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया था। वह कोरोना संक्रमित है। उक्त मामले को मुख्यमंत्री सोरेन ने गंभीरतापूर्वक लिया है।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like